February 27, 2015

Moinuddin Khan (Farrukhabad)

                                              
                                   कैप्टन मोईनुद्दीन खान

      ज़मीदार दानिशमंद खान के पुत्र रसीलदार मेजर कैप्टन मोईनुद्दीन खान का जन्म 08 अप्रैल 1964 को मोहल्ला दमदमा ग्राम कुबेरपुर तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में हुआ था l उनकी शुरुआती पढाई मिलेट्री स्कूल देहरादून से हुई और बी०ए० की इंग्लैंड से किया और 14 अक्टूबर 1888 को आर्मी हेडक्वार्टर शिमला में नाईक के पद पर नियुक्त हुए और दफादार, जेमादार, रसीलदार, रिसालदार, रसीलदार, मेजर, केप्टन आदि पदों पर रहकर कार्य किया और 19 अप्रैल 1920 को रिटायर हुए l नौकरी के दौरान उन्होंने अनेको लड़ाइयाँ लड़ी जिसमे बर्मा, सुडान, साउथ अफ्रीका, ग्रेट वार, ब्रिटिश वार, खुर्दिस्तान, फ्रंटियर आदि हैं जिसमे वह बतौर आर्डिनरी ऑफिसर के रूप में कार्य किया l उन्हें एक बार इंग्लॅण्ड में क्वीन विक्टोरिया ने एक बार चाय की दावत पर भी बुलाया था l वह 25 दिसम्बर 1938 को इस दुनिया से अलविदा कह गए और कोहाट पाकिस्तान में दफ़न किये गए l मोईनुद्दीन खान के पौत्र दमदमा निवासी मुर्शीद अहमद खान उर्फ़ भुट्टो के पास उनके कागजात हैं जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई है l